40 वर्षो से जनप्रतिनिधि रहे सांसद महोदय और धनबाद विधायक जनता के सवालों का जवाब दे। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष उदय सिंह ने कोयलांचल की जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए लगाए गंभीर आरोप । उदय सिंह ने पूछा है कि 40, वर्षो से जनप्रतिनिधि रह कर जनता के हित के लिए मौजूदा सांसद ने क्या किया है। उल्टे एयरपोर्ट, aims जैसे अस्पताल भी को की धनबाद में होना चाहिए था यहां से चला गया । वही धनबाद विधायक कोयला चोरों के साथ घूमते हैं और जब कोई अन्य कोई मुद्दा उठाता है तो चतुराई से लपक कर अपनी लाज बचाते हैं। पूरे कोयलांचल में अपने आतंक से त्राहिमाम मचाने वाले प्रिंस खान की गिरफ्तारी की मांग भी खुल कर नहीं करते विधायक और न ही प्रत्यारोपण की मांग खुल कर उठाते हैं सांसद महोदय। सत्ता और विपक्ष के मिलीभगत से कोयलांचल में मचा हुआ है भारष्टचार । उल्टा जन जन के सेवक, जनता के लोकप्रिय और किसी पार्टी के बाल पर नहीं बल्कि अपने दम पर और जनता की विश्वास पर चुनाव जीतने वाले सरयू राय के विषय में सांसद महोदय उटपटांग सवाल करते हैं जरा बताएं धनबाद की जनता को अपने 40 वर्षो में किए गए कार्यों का हिसाब तो दे दें मान्यवर । ये तो इनके लिए शर्म की बात है की झारखंड सरकार विदेश भागे प्रिंस खान की प्रत्यारोपण की बात करती है और ये मौन रहते हैं उक्त बातें आज दिनांक 30 दिसंबर दिन शनिवार को धनबाद के परिसदन भवन में प्रेस वार्ता कर रहे भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा । प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के परिसदन भवन से
Posted inJharkhand