अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. एक तरफ बीजेपी एक बार फिर बड़ी जीत का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां गठबंधन कर सीटों के बंटवारे पर मंथन कर रही हैं. सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्व है. यहां की 80 लोकसभा सीटों पर सभी की नजरें टिकी हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने वीआईपी उम्मीदवारों की सीटें तय कर दी हैं. हालांकि पार्टी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
Posted inNational uttarpradesh