जैसलमेर – पंख पर अमेरिकी कंपनी का जीपीएस, पंजे पर अरब देश का छल्ला पाकिस्तान से आए बाज की जैसलमेर…

जैसलमेर – पंख पर अमेरिकी कंपनी का जीपीएस, पंजे पर अरब देश का छल्ला पाकिस्तान से आए बाज की जैसलमेर…

जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज से लगती सीमा पर बीएसएफ द्वारा पकड़े गए ट्रेंड शिकारी फाल्कन यानी बाज की मौत हो गई. वन विभाग ने मृत बाज के शव का 3 डाॅक्टरों की नगरानी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया. बताया जाता है कि अरब के शहजादों का ये बाज पाकिस्तानी सीमा से उड़कर भारतीय सीमा में घुस आया था. माना जा रहा है कि वह रास्ता भटककर भारतीय सीमा में घुस आया होगा. इसके पंखों पर लगे हाई टेक्निक के अमेरिकी कंपनी के जीपीएस को बीएसएफ ने रिकवर कर एनटीआरओ नई दिल्ली में गहन जांच पड़ताल के लिए भिजवाया है. बाज के पैरों में लगे छल्लों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. डेजर्ट नेशनल पार्क के डिप्टी कन्जर्वेटर फॉरेस्ट आशीष व्यास ने फाल्कन की मौत की पुष्टि की.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *