कप्तान पैट कमिंस के 10 विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को 79 रन से हरा दिया. कमिंस ने दूसरी बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया है. उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से मेजबान टीम ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 237 रन पर आउट कर दिया. यह पाकिस्तान की आस्ट्रेलिया में लगातार 16वीं टेस्ट हार थी. मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने 67 रन की साझेदारी की लेकिन कमिंस ने इसे तोड़कर सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस दौरान रिजवान का विकेट काफी सुर्खियों में आ गया, जब वह थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. इसके बाद वह नाखुश होकर पवेलियन लौटे. 61वें ओवर में हुआ ड्रामा पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान उस वक्त निराश हो गए, जब अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. दरअसल, टेस्ट मैच के चौथे दिन यह घटना हुई. पाकिस्तान को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 317 रन का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान के बल्लेबाजी के 61वें ओवर में जब पाकिस्तान का स्कोर 219/5 था ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी जो रिजवान के बल्ले से नहीं टकराई और विकेतकीपर के हाथों में चली गई. इस पर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने कैच आउट की अपील की जिसे ऑन-फील्ड अंपायर ने खारिज कर दिया. इसके बाद कमिंस ने थर्ड अंपायर का रुख किया और DRS ले लिया.