ग्वालियर गश्त कर रही पुलिस को दो संदेही दिखाई दिए। संदेहियों की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी वह भाग निकले। करीब आधा घंटे तक भागमभाग के बाद पुलिस ने संदेही दबोचे तो पता चला कि वह चोर है और मुरैना से चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए आते हैं। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के दिलीप बाबा के पास की है। वहीं पड़ताल में पता चला है कि इनका एक साथी भागने में सफल हो गया है। इसका पता चलते ही एक पुलिस पार्टी संदेही को दबोचने के लिए रवाना की गई है। वही सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि बीती रात पुलिस के साथ एफआरवी वेन के साथ गश्त कर रहे थे। तभी दो सदेही दिखाई दिए, जो कि पुलिस को देखते ही अंधेरे का लाभ लेकर भागने लगे। शंका होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया और थाने से अन्य पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी राठौर लोडिंग लाने के लिए गया है, इसका पता चलते ही पुलिस की एक टीम आरोपी को दबोचने के लिए रवाना किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। पुलिसकर्मी और एफआरवी को भी बुला लिया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दो संदेही दबोच लिए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए संदेहियों ने अपने नाम कमल किशोर जाटव और दूसरे ने अपना नाम बल्ले उर्फ धर्मेन्द्र गुर्जर बताया है। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों संदेहियों ने खुद को चोर बताया। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद दिलीप ढाबा के पास से करीब साढ़े चार लाख रुपए की बैटरी बरामद की है।
Posted inMadhya Pradesh