पुटकी दो नंबर पुल के समीप शुक्रवार को ग्रामीणों ने कोयला लदी हाइवा संख्या Jh 10CL 9343 को पकड़ कर पुलिस को सौंपा. मौके से हाइवा चालक फरार हो गया.जानकारी के अनुसार लगभग दो बजे ग्रामीणों को सूचना मिली कि पुटकी 13 नम्बर में संचालित आउट सोर्सिंग कंपनी से कोयला लोड कर करकेंद कांटा घर की ओर नही जा कर बोकारो की ओर आ रही है.जिसे ग्रामीणों ने पुटकी दो नंबर पानी टंकी के पास रोक दिया. हाइवा रुकते ही ड्राइवर उतर कर फरार हो गया. सुचना पाकर पुटकी थाना की गश्ती दल एसआइ बाबुधन सोरेन पहुंच हाइवा को जब्त कर थाना ले आयी है. हाइवा में करीब 18 टन कोयला लोड है. इस संबंध में पुटकी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जगदेव पाहन तिर्की ने बताया कि कोयला लोड हाइवा को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी.मामले में दिवा गश्ती में शामिल एसआइ बाबुधन सोरेन के लिखित शिकायत पर वाहन मालिक एव चालक पर मामला दर्ज करने की प्रकिया में है.।। पुरे मामले में बीसीसीएल पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी प्रबंधन ऑउट आउटसोर्सिंग प्रबंधन एवं सीआइएसएफ की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता है.।। मामले में एरिया 7 के सीआइएसएफ इंस्पेक्टर पीके शुक्ला ने बताया कि कोयला लोड हाइवा को ग्रामीणों ने धनबाद-बोकारो सड़क स्थित पुटकी 2 नम्बर के पास पकड़ा है जो हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है. जानकारी के अनुसार माइंस या कोल डिपो में कोयला लोड कराने के पूर्व फिर लोड कराने पश्चात सम्बन्धित वाहन को कांटा कराना पड़ता है. जबकि पकड़े गए हाइवा लोडिंग के पूर्व व बाद में भी कांटा नही हुआ है और हाइवा तेज गति से बोकारो की ओर जाने लगा.सूत्रों की माने तो कपूरिया ओपी क्षेत्र स्थित ए गोयल के हार्ड कोक भट्टे में कोयला को खपाया जाता है. यह गोरख धंधा पिछले एक सप्ताह से चल रहा था.।
Posted inJharkhand