श्रीश्याम बाल मंडल द्वारा झरिया के श्रीश्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय अखंड ज्योत पाठ के दूसरे दिन 14 वी वर्ष सुंदरकांड पाठ का समापन हो गया. पाठ में कुल 351 महिला- पुरुषों ने भाग लिया. सुंदरकांड पाठ का 14 वां वर्ष पूरा हुआ. हरियाणा के गुड़गांव से पधारे सुप्रसिद्ध पाठ वाचक शिवकुमार जालान ने अपने मधुर संगीत से पाठ कराया. नृत्य नाटिका के कलाकारों ने भक्तों की खूब वाहवाही लूटी. बालाजी को 108 किलोग्राम का लड्डू का भोग अर्पण किया गया. शाम 7.30 बजे से भजन संध्या का दौर शुरू हुआ. जो देर रात तक चलता रहा. हरियाणा के फतेहाबाद के ख्यातिप्राप्त भजन गायक नरेश नरसी ने…..म्हारे कालजे री कोर सुनो प्यारा चित्तचोर….. “म्हारी आंगली पकड़ले बाबा मन घबरावे रे….. ‘जिसपे सांवरा मेहरबान हो गया….. आदि भजन पर श्रोतागण झूम उठे. जयपुर के महेंद्र स्वामी ने ‘जो खेल गए प्राणों पे, श्रीराम के लिए…. श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण.., आदि भक्तिमय गीतों को सुनकर लोग थिरकने लगे. ऐसा भक्तिमय दृश्य ,श्रद्धालुओं की भीड़, और भक्तो की श्रद्धा देखने लायक थी प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया से
Posted inJharkhand