अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सियासत से लेकर खेल जगत के बड़े-बड़े हस्तियों को न्योता दिया गया है। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से साफ मना कर दिया है। इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण दिया जाएगा, तो वह राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में जरूर शामिल होंगे। हेमंत सोरेन ने बताया कि उन्हें अभी तक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता नहीं भेजा गया है। मीडिया से बात करते हुए सीएम सोरेन ने कहा, ‘राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए मुझे अभी तक कोई न्योता नहीं दिया गया है। लेकिन अगर मुझे न्योता मिलता है तो मैं जरूर उसमें शामिल होने जाउंगा।’ उन्होंने बताया कि वह एक धार्मिक व्यक्ति है और मंदिरों व धार्मिक स्थानों पर जाते रहते हैं।
अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सियासत से लेकर खेल जगत के बड़े-बड़े हस्तियों को न्योता दिया गया है। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से साफ मना कर दिया है। इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण दिया जाएगा, तो वह राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में जरूर शामिल होंगे। हेमंत सोरेन ने बताया कि उन्हें अभी तक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता नहीं भेजा गया है। मीडिया से बात करते हुए सीएम सोरेन ने कहा, ‘राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए मुझे अभी तक कोई न्योता नहीं दिया गया है। लेकिन अगर मुझे न्योता मिलता है तो मैं जरूर उसमें शामिल होने जाउंगा।’ उन्होंने बताया कि वह एक धार्मिक व्यक्ति है और मंदिरों व धार्मिक स्थानों पर जाते रहते हैं।