अमेरिका की बाइडेन सरकार में पावरफुल भारतवंशी महिलाओं में से एक वनिता गुप्ता (Vanita Gupta) ने अपने पद से हटने का ऐलान किया हैं।वह बाइडेन सरकार के न्याय विभाग में एसोसिएट अटॉर्नी जनरल हैं।मानवाधिकार कार्यकर्ता के तौर पर बेहतरीन काम करने वाली वनिता अगले साल आधिकारिक तौर पर अपना पद छोड़ देंगी। अमेरिकी सरकार के न्याय विभाग में तीसरे नंबर के पद पर पहुंचने वाली वनिता गुप्ता भारतीय मूल की पहली महिला हैं।उन्हें साल 2021 में एसोसिएट अटॉर्नी जनरल पद पर नियुक्त किया गया था।
Posted inNational
अमेरिका – अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की टीम से इस भारतवंशी महिला ने क्यों तोड़ा नाता?
