पानसेमल,,,
ग्राम मेंद्राणा के ग्रामीणों द्वारा पूर्व में लगाए गए थे विकासकार्य नही करने के आरोपों पर सचिव ने कहा ग्राम में कार्य किए गए है।पंचायत चुनाव में विकास कार्य सहित अन्य मुद्दों को लेकर ग्रामीण दिखे थे नाराज।
पानसेमल से मुकेश खेरे की रिपोर्ट
पानसेमल विकासखंड की ग्राम पंचायत बालझिरी पंचायत के मेंद्राना में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान ग्रामीणों द्वारा विकासकार्य सहित अन्य मुद्दों से नाराजगी जाहिर की थी जिसमें बालझिरी पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम में मतदाताओं द्वारा सचिव और सरपंच पर अनदेखी करने की बात कही थी।ग्राम के केवल 10 के लगभग वोट डाले गए थे।इस बारे में ग्राम के सचिव पंढरीनाथ पाटिल व पूर्व सरपंच अमरसिंह मकवाने से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा ग्राम में कार्य किए गए हे। सड़क की बात को लेकर सचिव ने बताया की वर्ष 2013 में स्वीकृत सड़क जिसकी लागत लगभग 4 लाख रू थी उस सड़क के नहीं बनने का आरोप लगाया गया है वह तत्कालीन सचिव व तत्कालीन सरपंच के द्वारा नहीं बनाई गई थी। जिसका प्रकरण धारा 40/92 के तहत दर्ज होकर वसूली प्रक्रिया भी चल रही है ।उसके अतिरिक्त भी नाली निर्माण,सामुदायिक भवन, होज निर्माण सहित अन्य कार्य ग्राम में किए गए है।
बाइट 1 सचिव श्री पाटिल
बाइट 2 पूर्व सरपंच श्री मकवाना