भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला गया। साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को पारी और 32 रन से हराया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। तीसरे दिन के खेल में दूसरे सेशन में साउथ अफ्रीका की टीम 408 रन बनाकर ऑलआउट हुई। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने भारत पर 163 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में बना पाए। भारत की तरफ से दूसरी पारी में विराट कोहली का ही बल्ला चला, जिन्होंने 76 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन भारतीय टीम ने दूसरी पारी के शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में पहला विकेट गंवाया। रोहित 0 रन बनाकर कगिसो का शिकार बने। इसके बाद यशस्वी 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। शुभमन गिल के बल्ले से 26 रन निकले। 52 रन के स्कोर पर भारत ने टॉप 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
Posted inNational