नागरिकों को सुविधा न देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्या सभी 106 वार्ड में किसी भी वार्ड में किसी भी तरह का काम नहीं किया गया नगर निगम द्वारा दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहा नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता चैताली तिवारी भाजपा पार्षद इंद्राणी आचार्य ललन मेहरा माफुजा खाटून भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी तथा पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी कृष्ण नंदू मुखर्जी के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे यह प्रदर्शन के लिए नगर निगम के गेट के सामने मंच बनाया गया था जहां पर भाजपा के सभी नेताओं ने नगर निगम के सभी पदाधिकारी पर आरोप लगाया की 106 वार्ड का बुनियादी सुविधा नहीं दी जा रही है लेकिन नगर निगम के तृणमूल पदाधिकारी का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है एक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया है और निगम का घेराव किया गया है इसके बाद मेयर को ज्ञापन सपना के बाद थी लेकिन मेयर विधान उपाध्याय अनुपस्थित थे इस पर आसनसोल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मेयर राम का नाम सुनकर भाग गए आज भाजपा तरफ से यह ट्रेलर है तिवारी ने कहां की निगम का घेराव किया गया था ज्ञापन सपना की बात थी लेकिन ऐसा लगता है कि मेरा राम का नाम सुनकर भाग खड़े हुए उन्होंने कहा कि लोगों की नागरिक सुविधा नहीं मिल रही है इसके लिए किसी को फिक्र नहीं है उन्होंने कहा कि आसनसोल की जनता ने तय कर लिया है अब यहां पर आसनसोल की जीत होगी भाजपा की जीत होगी तृणमूल की हार होगी इस दौरान भाजपा नेताओं ने द्वारा सरकार को लेकर भी सवाल उठाएं उन्होंने कहा कि द्वारा सरकार में बार-बार जाकर लोगों को फॉर्म भरना पड़ रहा है इसका मतलब लोगों का काम नहीं हो रहा है अगर अगर लोगों का काम होता तो बार-बार जाने की जरूरत ना पड़ता इससे साफ साबित हो रहा है की द्वारा सरकार नाम का लगाया जा रहा है
Posted inWEST BENGAL