इंदौर के लोगों की रग रग में स्वच्छता इस तरह से घुल चुकी है कि वे जहां पर भी जाते हैं इसका उदाहरण पेश कर देते हैं। इंदौर की बस्तियों के बच्चों को लालबाग में घुमाने ले जाया गया। सीआईआई (कान्फिडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज) के यंग इंडियंस इंदौर चैप्टर ने बस्ती फाउंडेशन के बच्चों के लिए यह टूर प्लान किया। शहर की विभिन्न बस्तियों के बच्चे जब बच्चे वहां पर पहुंचे तो उन्हें ढेर सारा कचरा दिखा। पहले तो सभी को ख्याल आया कि वे इसकी शिकायत करें लेकिन फिर सबने सोचा कि शहर को साफ रखना तो हमारी भी जिम्मेदारी है तो क्यों न पहले हम ही इसे साफ कर दें। बच्चों ने लालबाग में कई जगह पर पड़ा प्लास्टिक इकट्ठा किया और उसे एक जगह करने के बाद डस्टबिन में डाला। बच्चों ने गीला सूखा कचरा भी अलग अलग रखा। इसी के साथ सबने यह संकल्प लिया कि जिस तरह से आज उन्होंने लालबाग जैसे पर्यटक स्थल को साफ किया उसी तरह से वे सब अपनी बस्तियों को भी हमेशा स्वच्छ रखेंगे।
Posted inNational