महाराष्ट्र के पुणे में सिम्बायोसिस कॉलेज के पास करीब 10 एलपीजी सिलेंडर फट गए जानकारी के मुताबिक एक अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर करीब 100 एलपीजी गैस सिलेंडर अवैध रूप से रखे हुए थे । इसमें 10 सिलेंडर आग लगने की बाद फट गए मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद थी। घटनास्थल पर जैसे ही सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ तो मौके पर भगदड़ मच गई । एक अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि शहर के विमान नगर इलाके में दोपहर 2:45 बजे से 3:00 बजे के बीच यह घटना हुई है । पुणे नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोड़े ने कहा कि अग्निशमन अधिकारियों ने मौके से दूसरे सिलेंडरों को हटा दिया ताकि सिलेंडरों में आग ना लगे उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
Posted inNational