BCCL में संचालित केंद्रीय ट्रेड यूनियन का संयुक्त मोर्चा का बैठक भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय विश्वकर्मा भवन में बैठक संपन्न हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से LODNA क्षेत्र में चल रहे एमडीयू मोड वापस करने के लिए आंदोलन के आलोक में भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के सी.एम.डी से वार्ता हेतु एक सूत्री मांग पत्र संयुक्त हस्ताक्षर के साथ दिया गया. अगर C.M.D से यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता सकारात्मक पहल नहीं हुआ तो 30. 12 .2023 को केंद्रीय नेतृत्व बैठक कर पूरे बीसीसीएल में एम.डी.ओ के खिलाफ आंदोलन का रूपरेखा तय कर आगे की लड़ाई की घोषणा की जाएगी . बैठक की अध्यक्षता RCMU के नेता श्री मिथिलेश सिंह जी ने किया और संचालन BMS के महामंत्री श्री उमेश सिंह जी ने किया बैठक में उपस्थित जनता मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री संजीत सिंह जी , BCKU यूनियन से संयुक्त महामंत्री श्री हरि प्रसाद पप्पू जी, kIMP के नेता श्री S.S dey , JCMU के नेता श्री नकुल महतो जी , BMS के पूर्व महामंत्री श्री रामधारी सिंह जी , एटक के श्री भवानी बंदोपाध्याय ,रितेश निषाद ,उज्जवल दे ,धर्मेंद्र राय, कन्हाई सिंह महेंद्र देव एवं अन्य साथी उपस्थित
Posted inJharkhand