एशिया की सबसे बड़ी चासनाला कोयला खदान दुर्घटना के बरसी पर आज शहीद हुए 375 श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी… सेल चासनाला कोलियरी डिवीजन के गहरी खदान में 27 दिसंबर 1975 वर्ष को 375 लोगो की जल समाधि हो गई थी. यह घटना पहली पाली में हुई थी. देखते देखते ही पूरी खदान पानी से भर गई थी और लोगों की जल समाधि हो गई थी. इस घटना के बाद पूरे देश में कोहराम मच गया था. लगभग 5 करोड़ गैलन पानी खदान के अंदर घुस गया था. बचाव कार्य भी तुरंत शुरू नहीं किया जा सका था. विदेशी कंपनियों के सहयोग से एक महीने बाद बचाव कार्य शुरू हुआ था. शव निकलने पर मृतकों की पहचान कपड़े से की गई थी घटना पर बनी है बॉलीवुड फिल्म बॉलीवुड भी दुर्घटना की ओर आकर्षित हुआ था और इसी दुर्घटना पर आधारित (काला पत्थर) फिल्म भी बनी थी. यह फिल्म भी काफी मशहूर हुई थी.
Posted inJharkhand