*लालकुआँ* सेंचुरी पेपर मिल के श्रमिकों के द्वारा पिछले 28 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में आयोजित महापंचायत में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने समर्थन देते हुए श्रमिकों के साथ लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करने का आह्वाहन किया। इस दौरान यशपाल आर्या ने कहा कि श्रमिकों का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जायेगा बड़े दुर्भाग्य की बात है कि आज सेंचुरी पेपर मिल के श्रमिक पिछले 28 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है जिनकी सुनने वाला कोई नही है सेंचुरी प्रबंधन श्रमिको की खामोशी को कमजोरी न समझे यदि आन्दोलन ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया तो उसकी जिम्मेदारी मिल प्रबंधन और प्रशासन की होगी । धरना स्थल पर घण्टों चली जनसभा के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में सेंचुरी पेपर मिल के मुख्य द्वार पर कूच करने की रणनीति के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया जिसके बाद सीओ अभिनय चौधरी के हस्तक्षेप के बाद सेंचुरी प्रबंधन से शिष्टमंडल की वार्ता की योजना बनाई जिसके बाद यशपाल आर्य के नेतृत्व में सेंचुरी पेपर मिल परिसर में वार्ता हुई 30 मिनट की वार्ता में कोई सकारात्मक परिणाम नही निकले और वार्ता विफल हो गई जिसके बाद यशपाल आर्या द्वारा श्रमिको को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले को वो उत्तराखंड सदन में उठायेंगे अब ये लड़ाई श्रमिको की नही ये लड़ाई उनकी खुद की है इस आन्दोलन को आगे ले जाने के लिये व्यापक रणनीति बनाई जायेगी और वो खुद इस प्रदर्शन में शामिल रहेंगे ।
Posted inUncategorized