मध्यप्रदेश के दतिया और सतना जैसे शहरों में दृश्यता 50 मीटर से कम दर्ज हुई। इसके मुकाबले खजुराहो, ग्वालियर, टीकमगढ़, रीवा में 50 से 100 मीटर और गुना व दमोह में 100 से 200 मीटर की दृश्यता दर्ज हुई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के साथ-साथ उज्जैन में भी कोहरे का असर दिखा और धुंध छाई रही, जो समय के साथ छंट गई। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है, 29 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। यह स्ट्रॉन्ग रहने के आसार हैं। यदि ऐसा हुआ तो 30 दिसंबर से चार जनवरी के बीच ज्यादातर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे।
Posted inMadhya Pradesh National