भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में जल्दी-जल्दी विकेट खोए. मेजबान टीम के पेसर कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने अकेले दम पर खलबली मचा दी और रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे धुरंधरों को शिकार बनाया. साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कागिसो रबाडा ने पारी के 5वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (5) को नान्द्रे बर्गर के हाथों कैच कराया और भारत को पहला झटका दिया. रबाडा ने फिर श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया. पारी के 27वें ओवर की अंतिम गेंद पर कागिसो रबाडा ने श्रेयस को समझने का कोई मौका नहीं दिया जिससे टीम इंडिया को चौथा झटका 92 रन के स्कोर पर लगा. श्रेयस ने 50 गेंदों पर 31 रन की पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा.