भारत में किसी भी फेस्टिवल के आने से काफी पहले ही उसे लेकर तैयारियां शुरू हो जाती हैं. त्योहारों में लोग जमकर खरीदारी करते हैं और इसका असर मार्केट में भी दिखता है. ऐसा ही कुछ क्रिसमस में भी देखने को मिला है, लेकिन यहां बात समानों की खरीदारी की जगह क्रिसमस के मौके पर खाने-पीने की हो रही है. जी हां, यह क्रिसमस केरल के शराब कारोबारियों के लिए काफी अच्छा रहा. इस बार क्रिसमस से पहले के दो दिनों (22 और 23 दिसंबर) में केरल में 84.04 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई, जबकि 2022 में इसी अवधि में 75.41 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी. वहीं, क्रिसमस को मिला लें तो तीन दिन में यह बिक्री करीब 154 करोड़ रुपये है।
Posted inNational