अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए काशी प्रांत से 74 करोड़ ऑफलाइन और 8 करोड रुपए ऑनलाइन दान मिले थे । आरएसएस संगठन के लिहाज से यूपी में 6 प्रांत है । काशी प्रांत से सबसे ज्यादा समर्पण निधि जुटाई गई थी । 30 लोग ऐसे थे जिन्होंने 25 लाख या उससे अधिक दान दिया था। सवा करोड रुपए भी दान में मिले थे इन सब को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया गया है ।
Posted inNational uttarpradesh
अयोध्या – राम मंदिर निर्माण के लिए काशी प्रांत ने खोला खजाना 74 करोड़ ऑफलाइन 8 करोड़ ऑनलाइन दिए दान
