मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमएच चौराहा मुरार में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी पर्सन रमन सिंह पत्नी मंगल सिंह पिछले कई महीनों से न्याय के लिए मुरार थाने से लेकर सीएसपी ऑफिस, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य जगहों पर अपना आवेदन लगा चुके हैं पर अभी तक उनको न्याय नहीं मिला है।रिटायर आर्मी पर्सन मंगल सिंह का कहना है कि मैंने अपना पूरा जीवन देश समर्पित करते हुए बॉर्डर पर सेवाएं दी, रिटायर्ड होने के बाद मैंने एक करीबी व्यक्ति से बड़ा गांव मुरार में प्लॉट का सौदा किया और मेरे पूरे जीवन की लाखों रुपए की जमा पूंजी निवेश करने के बाद भी मुझे प्लॉट नहीं दिया गया, उक्त व्यक्ति के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए मेरे साथ धोखा कर दिया, जिसकी शिकायत संबंधित मुरार थाने में दर्ज कराने के बाद भी पिछले कई महीनों से मुरार थाना प्रभारी के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद आज विवश होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनसुनवाई में आया हुआ हूं, वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुरार थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
Posted inMadhya Pradesh