शमशाबाद क्षेत्र एवं नटेरन बासौदा में 72 घंटे लगातार हुई मूसलाधार बारिश…जिसकी चलते शमशाबाद क्षेत्र में बने संजय सागर बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने लगा था जिस कारण बांध के 12 मैं से 11 गैट लगभग ढाई मीटर खोल दिए गए जिससे कि बांध के ऊपर आने वाले नगर शमशाबाद में पानी भराव का खतरा ना बने। अधिक गेट खुलने के कारण बांध की निचली बस्तियों में भारी बारिश हो जाने के कारण बाय नदी के किनारे बसे गांव पूर्णता डूब चुके थे और वही इसी क्रम में न्यूज़ इंडिया 24 की टीम बरसते हुए पानी में सर्वे करने पहुंची ग्राम बेरखेड़ी अहीर का जब टीम ने जायजा लिया तो वहां पर ग्राम के अधिकतर घर चारों तरफ से पानी भर जाने के कारण धराशाई हो गए है । और ग्रामीणों ने अपना दुख बताते हुए कहा कि हमारे खेतों में वोई हुई सोयाबीन की फसल बाय नदी की बाढ़ के कारण संपूर्ण तरीके से बह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे घरों में रखा हुआ खाने पीने का अनाज एवं ओढ़ने बिछाने के कपड़े और खाना पीना बनाने के बर्तन पूरी तरह से बाढ़ में बह गए। संजय सागर बांध की बाढ़ चपेट में लगभग विदिशा जिले के दर्जनों गांव तबाह हो गए ग्राम खाई खेड़ा ग्राम बेरखेड़ी घाट सतपारा सराय और रतनपुर बंदिया पिपरी अनेक गांव में बाढ़ की चपेट से भारी नुकसान हुआ है। वही उनका कहना है की अभी तक सरकार से हमारे लिए किसी भी प्रकार की मदद का आश्वासन नहीं मिला है।
Posted inuttarpradesh