आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष पं. अनिल कुमार शर्मा के अध्यक्षता में श्रद्धेय पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती धूमधाम से एस एस एल एन टी महिला कालेज के नजदीक उसके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनायी गई, जिसमें संगठन के मुख्य प्रवक्ता पं.विनोद शास्त्री, प्रखंड अध्यक्ष श्री प्रकाश पाण्डेय एवं तमाम गणमान्य लोग उपस्थित हुए। आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी एवं श्रद्धेय पंडित मदन मोहन मालवीय जी दोनों की जयंती थी, अटल जी का जयंती सभी ने श्रद्धापूर्वक मनाया लेकिन जिनका बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे संस्थान बनाने में अहम भूमिका और योगदान रहा जो समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे उनका किसी राजनीतिक दल ने प्रवाह नहीं की किसी ने उनके जयंती पर उनका सुधी नहीं ली ,एक तरह से कहें तो उन्हें अनदेखा करने का कार्य किया गया जो सबों के लिए आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत दुखी की बात है। श्रद्धेय पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनके 162 वें जयंती पर कोटि-कोटि नमन् प्रस्तुत है मिथिलेश बाबा की रिपोर्ट एसएसएलएनटी कॉलेज के सामने से
Posted inJharkhand