किसी मुद्दा को छुपाने के लिए भाजपा जात धर्म की आड़ में देश के लोगों को गुमराह करती है। ताकि देश के लोग उस मुद्दे से भटक जाए और भाजपा अपना काम आसानी से कर सके। उक्त बातें कैमूर जिले के कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सचिव उपेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल विपक्ष के 146 सांसद निलंबित कर दिया गया है। उसका मुद्दा यदि देखा जाए तो पता चलता है कि केंद्र सरकार जब मुश्किल में पड़ती है तो जात धर्म के पीछे पड़ जाती है। अभी कुछ दिन पहले घटना घटी थी कि दो मनचले संसद में दीघा को फांदकर संसद में घुस गये और परिसर में कूद गए। इसका जब विपक्ष ने जांच की मांग किया और जांच में मामला खुलकर सामने आया कि जो दो युवक दीर्घा फांदकरअंदर घुसे थे। वह भाजपा के पास पर ही आए थे। श्री सिंह ने कहा कि इस दौरान निलंबन की बात चल रही थी। उसी को लेकर विपक्ष बाहर धरना दे रहा था। क्योंकि बाहर परिसर में कोई घटना होती है तो वह कार्रवाई में नहीं आती है। इस बात को छुपाने के लिए भाजपा ने चाल चली। सांसदों की निलंबन की बात तो दूर उसको जांच से जोड़ रहे है। भाजपा जात धर्म की आड़ में देश के लोगों का अपमान कर रही है। जात की बात है तो जिन 146 सांसदों को निलंबित किया गया उनके भी जात का अपमान करना चाहिए। सिर्फ कुछ लोगों की जात का अपमान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की चाल है कि जब वह किसी बात का जवाब नहीं देना चाहती है। तो जात धर्म की आड़ में बात को घुमा देती है। लोगों का ध्यान मुद्दा से हटाने के लिए तरह-तरह की अफवाह भाजपा फैलाती है। इस तरह का काम बीजेपी आगे भी करेगी।
Posted inBihar