जी हां धनबाद क्लब के सदस्यों के लिए खुशखबरी है कि क्लब ने साल का स्वागत धूम धड़ाम के साथ करने जा रहा है आंखो को चकाचौंध कर देने वाली रोशनी तरह तरह की धूम धड़ाके की ध्वनि के साथ साथ संगीत का जादू बिखेरने और लोगो को झूमा झूमा कर मस्त कर देने वाले सिंगर सुखविंदर सिंह मुम्बई से पधार रहे है प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद क्लब से
Posted inJharkhand
धनबाद – खबर सिर्फ धनबाद क्लब के सदस्यों के लिए।
