शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को आरोप लगाया कि गुजरात को मजबूत बनाने के लिए महाराष्ट्र से उद्योग-धंधे छीने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि मुंबई और आसपास के इलाकों में बसे उत्तर भारतीय प्रवासियों को रोजगार के लिए गुजरात जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा,’आप काम की तलाश में मुंबई आए थे। आपने काफी प्रयास किए और यहां बस गए। अब आपको रोजगार के लिए गुजरात जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’ ठाकरे ने वहां मौजूद लोगों से ‘तानाशाही’ को खत्म करने के लिए जय श्री राम का नारा लगाने को कहा।