अमृतसर व फिरोजपुर सेक्टर में पाक तस्करों द्वारा इन दिनों धुंध का लाभ उठाकर भारतीय सीमा में ड्रोन से नशा और हथियार भेजने के प्रयास की घटनाओं में वृद्धि हुई है। हालांकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवान तस्करों के इन प्रयासों को सफल नहीं होने दे रहे। इसी बीच पाकिस्तानी तस्करों ने सीमा पर बीएसएफ की चौकसी को देखते हुए इस वर्ष तस्करी का पैटर्न बदला है। पाकिस्तानी तस्कर अब बड़े के बजाय छोटे चीन निर्मित ड्रोन का प्रयोग कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि एक बड़ा ड्रोन औसतन 18 से बीस लाख रुपये में मिलता है, जबकि छोटे ड्रोन एक लाख से डेढ़ लाख तक उपलब्ध हैं। ऐसे में बड़े ड्रोन पकड़े जाने पर तस्करों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही थी। यही कारण है कि वे छोटे ड्रोन से नशा भारतीय सीमा में भेजने का प्रयास कर रहे हैं।
Posted inNational