हीरापुर के तत्वाधान में आज पार्क मार्केट स्थित श्याम मंदिर प्रांगण से झरिया श्रीश्याम मंदिर तक 1111 इग्यारह सौ इग्यारह भव्य निशान लेकर श्याम प्रभु के चरणों मे अर्पित किया गया। शाम को श्रीश्याम प्रभु की पूजा, आरती एवं निशान पूजन के बाद निशान यात्रा प्रारंभ हुई। निशान शोभायात्रा में श्याम बाबा का भव्य दरबार, कोलकोता की झाँकी, रामगढ़ की सुनामी बैंड के साथ साथ 25 स्कूटी में 50 कन्याओं राजस्थानी वेशभूषा में दुर्गा वाहिनी के रूप में सम्मिलित हुई एवं भजनों की वर्षा में भींगते हुए श्री श्याम प्रभु की आराधना कर नाचते गाते भाव भिभोर होते हुए पूरी मस्ती के साथ आनंदित मुद्रा में निशान यात्रा का लुफ्त उठाते हुए पैदल चल रहे थे। निशान यात्रा के दौरान रांगाटांड़ श्रमिक चौक,बैंकमोड विरसा चौक पर गुजराती समाज के द्वारा, अशोक नगर,बस्ताकोला इत्यादि के स्थानों पर निशान शोभा यात्रियों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया।निशान यात्रा प्रातः 6:30 प्रारंभ होकर 10:30 श्री श्याम मंदिर झरिया पहुँच कर श्रीश्याम प्रभु के चरणों मे निशान अर्पित किया गया। आज ही श्रीश्याम ध्वजा पद यात्रा का 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरापुर पार्क मार्किट स्थित शिशु उद्यान के प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। उक्त भजन संध्या कार्यक्रम में पूरे देश भर में विख्यात सुप्रसिद्ध भजन गायिका बरेली निवासी अंजलि द्विवेदी,अमृतसर पंजाब से तेज़ी ब्रदर्स एवं धनबाद के स्थानीय भजन गायक विवेक अग्रवाल अपनी अपनी भजनों से कोयलांचल के समस्त श्याम प्रेमियोँ को भाव भिभोर कर श्रीश्याम प्रभु को रिझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में श्रीश्याम प्रभु का भव्य दरबार,मनोहारी सृंगार,पुष्प वर्षा,चाँदी निशान के साथ साथ छप्पन भोग,गोंद लड्डू भोग,पान भोग,बुंदिया सवामणी,श्रीश्याम रसोई इत्यादि भी चढ़ाया/लगाया गया। आज संध्या श्रीश्याम प्रभु पूजन जी का पूजन मुख्य यजमान विकाश अग्रवाल सपत्नीक द्वारा किया गया। भजन संध्या कार्यक्रम की उदघोषक कोलकोता से विशेष रूप से पधारी ईशा अग्रवाल थी। रिपोर्टर सौरभ गिरी
Posted inJharkhand