अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है जिसे लेकर तैयारीयां जोरों पर है। श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर विश्व हिंदु परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में निमंत्रण के लिए अयोध्या से अक्षत पूरे देश में घर-घर भेजा जा रहा है। रानीगंज के सीतारामजी भवन में अयोध्या से पवित्र अक्षत आ चुका है। जिसकी पूजा अर्चना शुक्रवार को की गई। जिसके बाद अक्षत के साथ श्री सीता रामजी भवन से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी इलाके की परिक्रमा करते हुए वापस श्री सीताराम जी भवन में आई। इस मौके पर राम जन्मभूमी तीर्थक्षेत्र न्यास समिति रानीगंज नगर प्रमुख शुभम राउत,सह प्रमुख संजय नाथ,नगर पालक दीनाबंदु जोशी हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ, तेजप्रताप सिंह, लालू शर्मा, ओर भी समेत विश्व हिंदू परिषद के सदस्य गण मौजूद थे। इस संदर्भ में विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव तथा राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास समिति के रानीगंज शाखा के अध्यक्ष शुभम राउत ने बताया कि आज अयोध्या से आए पवित्र अक्षत की पूजा अर्चना की गई तथा प्रभात फेरी निकाली गई। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूरे रानीगंज के हर वार्ड में इस कार्यक्रम को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अक्षत को हर वार्ड प्रमुख को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को जब राम मंदिर का उद्घाटन होगा तो उस दिन को दीपावली की तरह मनाया जाएगा। वहीं आरएसएस के जिला प्रभारी दीनबंधु जोशी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्म भूमि की प्राण प्रतिष्ठा होगी । उन्होंने देश भर के लोगों से आवाहन किया कि अब साल में दो बार दीपावली मनाई एक बार पारंपरिक रूप से जब दिवाली मनाई जाती है तब और एक और दिवाली 22 जनवरी को मनाई जिस दिन 500 वर्षों की प्रतीक्षा का समापन हुआ और भव्य राम मंदिर का निर्माण संपन्न हो सका।
Posted inWEST BENGAL