पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है. गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके ठंड महसूस की गई. लुधियाना 2.8 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान रहा. इसके अलावा, पंजाब के पटियाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया | मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज यानी 22 दिसंबर को उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की बारिश संभव है. इसी के साथ. पंजाब के कुछ हिस्सों में आज घना कोहरा देखने को मिलेगा |
Posted inNational