कोरोना बिहार भी आ गया है। इस बार भी केरल के रास्ते भारत में इसकी एंट्री हुई थी। कुछ ही दिनों में यह केरल के ही रास्ते बिहार भी आ गया है। केरल के अलावा असम के रास्ते भी एक केस बिहार आ चुका है। पटना में गुरुवार को दो कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से एक पटना का और दूसरा बांका का रहने वाला है। एक मरीज को बिहटा ईएसआईसी और दूसरे को आईजीआईएमएस में इलाज कराने पहुंचा था। जांच में पता चला कि एक की ट्रैवल हिस्ट्री पटना की है, वहीं दूसरी की आसाम की। युवकों की उम्र 25 से 29 साल के बीच है। स्वास्थ्य विभाग इनका जिनोम सिक्वेंसिंग कराएगी। इधर, देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 594 नए मरीज मिले हैं। वहीं 2669 केस एक्टिव हैं। मतलब, अब वक्त आ गया है तत्काल संभलने का। अगर 2020 और 2021 की त्रासदी भूल गए हों तो घबराए बगैर तीन बातें तत्काल याद करें- 1. दो गज दूरी, है जरूरी- यानी सोशल डिस्टेंसिंग 2. मास्क है जरूरी- यानी सांसों के जरिए पहुंचने से रोकें 3. सैनिटाइज करते रहें।