प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पांडू में संचालित केरेडारी कोल माइंस परिसर में एनटीपी सी द्वारा 66 वां खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था! कार्यक्रम स्थल पर मौजुद महिलाओं ने बताया कि कोल माइनिंग कंपनी बीजीआर द्वारा संचालित खान की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए धनबाद से डीजी एमएस के अधिकारीयों की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थीं! टीम में पी हनुमंथ राव डीजी एमएस माइनिंग समेत आठ डीजी एमएस के परीक्षण दल के सदस्य शामिल थे! कार्यक्रम की शुरूआत हुई हीं थी कि दर्जनों महिलाओं का समूह कड़ा विरोध जताते हुए अपनी मांग को लेकर कार्यक्रम का विरोध जताने लगे! विरोध देख कर कार्यक्रम में उपस्थित एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक एसपी गुप्ता ने महिलाओं को कानूनी कार्रवाई की खुलेआम धमकी देने लगे! मामले को देखकर डीडीएमएस के परीक्षण दल के सदस्य कार्यक्रम स्थल से चले गए! घटना पर महिलाओं में एनटीपीसी व एमडीओ कोल माइनिंग कंपनी बीजीआर के अधिकारियों के रवैया पर खासा आक्रोश है! क्या कहते हैं पांडू पंचायत मुखिया :: कार्यक्रम के बारे में पांडू पंचायत मुखिया सकिबा खातून ने कहा कि बीजी आर या एनटीपीसी के द्वारा कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी!
Posted inJharkhand