मोहनिया कैमूर राष्ट्र रक्षा रूद्राक्ष महायज्ञ समिति के बैनर तले वरिष्ठ सदस्यों की एक बैठक महाराणा प्रताप कॉलेज के प्रांगण में की गई। जिसकी अध्यक्षता आयोजन समिति के संयोजक राकेश कुमार सिंह उर्फ़ गबर ने की। बैठक में राष्ट्र रक्षा रूद्राक्ष महायज्ञ की तैयारी को लेकर 24 दिसम्बर को कलश शोभा यात्रा निकलने को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं बैठक स्थल का निरीक्षण करते हुए इसकी रुप रेखा भी तैयार भी की गई है।राकेश सिंह ने कहा कि आगामी 24 से 29 दिसम्बर तक कैमुर जिले के मोहनियां स्थित महाराणाप्रताप महाविद्यालय में राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ऐसा दिव्य महायज्ञ बिहार की धरती पर दूसरी बार हो रहा है। इसकी तैयारी को लेकर सभी सनातनी बंधुओं की बैठक हुई। जिसमें सनातन धर्म की ध्वजा वाहिका साध्वी लक्ष्मी माता जी एवं अन्य संतों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। वह बैठक में जिले के वरिष्ठ व्यवसाई तरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह यज्ञ कैमूर जिला ही नहीं बिहार ही नहीं बल्कि देश के रक्षा के लिए की जा रही है देश सुरक्षित रहे इसी में सबकी देशवासियों की खुशी है। श्री सिंह ने युवाओं के बारे में कहा कि युवा देसी नहीं बल्कि राष्ट्र का निर्माता है युवाओं से अपील करते हुए कहा की संज्ञा में आकर अपनी भागीदारी निभाई तथा यज्ञ को कुशल तरीके से संपन्न कराने में अपनी हम योगदान निभाएं (1)बाईट—: साध्वी लक्ष्मी (2)बाईट—: जिले के अग्रणी व्यावसायिक तरुण कुमार सिंह (3)बाईट—:आयोजक समिति के सचिव गबरू सिंह।
Posted inBihar