केंद्र सरकार मौजूदा राजमार्ग टोल प्लाजा को अगले साल मार्च में जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन प्रणाली से बदलने समेत नई तकनीकें पेश करेगी। इसका उद्देश्य यातायात के दबाव को कम करना और वाहन चालकों से राजमार्ग की सटीक दूरी का शुल्क वसूलना है।
दिल्ली – देश में अब GPS के जरिए वसूला जाएगा टोल टैक्स अगले साल मार्च से शुरू होगा कलेक्शन।
