इंडियन नेवी आसमान के बाद अब समुद्र में अपना पहरा बढ़ाने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए भारत 26 राफेल मरीन जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि फ्रांस के साथ राफेल को लेकर जल्द डील पर मुहर लग सकती है. फ्रांस ने भारत के 26 मरीन राफेल खरीदने के टेंडर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ये राफेल विमान इंडियन नेवी के INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर तैनात होंगे. समाचार एजेंसी एएनआई ने डिफेंस सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत के लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस का फ्रांस की ओर से जवाब दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि विदेशों में सैन्य उपकरणों की बिक्री से जुड़े फ्रांसीसी सरकारी अधिकारियों की एक टीम भारतीय टेंडर पर प्रतिक्रिया देने के लिए पेरिस से दिल्ली पहुंची है