उज्जैन
मुरली निगम की रिपोर्ट
अत्यंत भीड़ में भी उज्जैन पुलिस सक्रिय
मोबाईल धारकों को गुम हुए मोबाईल लौटाए गए
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री इंद्रजीत बाकलवार , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण शाही सवारी को संपन्न कराया गया जिस हेतु एक दिवस पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं समस्त बल को ब्रीफ किया गया साथ ही निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में लगा समस्त बल शाही सवारी में अनुशासित रहकर असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखेगा।इसी क्रम में शाही सवारी के दौरान उज्जैन शहर के 08 लोगो के मोबाईल धारकों को उनसे मोबाइल का लॉक खुलवा कर तस्दीक करने के बाद सवारी के दौरान ही उक्त स्थान पर मोबाईल धारको को लौटाए गए एवम् 04 मोबाईल पर स्क्रीन लॉक होने से मोबाईल धारक का नाम/पता ज्ञात नही होने से आज दिनांक 23 अगस्त को बाद तस्दीक के पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा वापस लौटाया गया।
मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस की इस कार्यशैली पर खुशी व्यक्त करते हुए जिला पुलिस उज्जैन का आभार व्यक्त किया है।उप निरीक्षक नितिन वर्मा, सउनि चंद्रभान सिंह, कार्यवाहक प्रआर रुपेश, आरक्षक इंद्र, आर विक्रम एवम् महाकाल पालकी व्यवस्था में लगे दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।