काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की सुरक्षा पुख्ता करने के साथ ही सहूलियत के लिए पुलिस के साथ निजी सुरक्षा एजेंसी भी तैनात होगी। मंदिर प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा एजेंसी का चयन कर लिया है। नए सुरक्षा प्लान को लागू करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की हाई पावर कमेटी में व्यापक चर्चा हुई। इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की ओर से तैयार की गई कार्ययोजना के अमल पर भी चर्चा हुई। दरअसल, सीआईएसएफ ने काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को एयरपोर्ट की तर्ज पर लागू करने का सुझाव दिया है। इसमें मंदिर परिसर से पुलिस सुरक्षा को हटाने का भी सुझाव है। इसके लिए निजी सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा सशस्त्र और बिना हथियार वाले सुरक्षाकर्मियों के ड्यूटी प्वाइंट चिह्नित हैं। मुख्य द्वार पर सामान आदि की जांच के बाद मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तों की सुरक्षा जांच की जाएगी।
Posted inNational uttarpradesh