आज से लगेगा दो दिवसीय 21और 22 दिसंबर को धनबाद कोयला भवन स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विक्रेता संघ और औद्यगिकी प्रदर्शनी । झारखंड एम एस एम आई के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव ने कहा कि केंद्र सरकार का नियम है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने वार्षिक क्रय का कम से कम 25प्रतिशत सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से क्रय करना चाहिए जिसमे महिलाओं प्रधान वाले उद्योगों को 3 प्रतिशत , अनुसूचित जाति एवं जन जाति वाले उद्योगों को 4प्रतिशत खरीदारी करना अनिवार्य है प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट कोयला भवन से
Posted inJharkhand