राजस्थान विधानसभा (16वीं) का पहला सत्र बुधवार से शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन 199 में से 191 विधायकों ने शपथ ली। शेष आठ विधायक गुरुवार को या बाद में किसी अन्य दिन शपथ लेंगे। कांग्रेस विधायक जुबेर खान व निर्दलीय यूनुस खान ने संस्कृत में शपथ लेकर सबको चौंका दिया। निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उन्होंने जीत भी दर्ज की। वे पूर्व में दो बार तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री थे। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने अचानक सत्र बुलाए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा, यह भजन मंडली नहीं है। समय देकर सत्र बुलाया जाना चाहिए। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होना चाहिए। इस पर प्रोटेम अध्यक्ष कालीचरण सराफ ने परंपराओं का हवाला देते हुए उनकी आपत्ति खारिज कर दी।