सरजू नदी का बढ़ा जलस्तर
बदस्तूर मिट्टी का खनन जारी

बलिया
महेश कुमार की रिपोर्ट

सरजू नदी का बढ़ा जलस्तर
बदस्तूर मिट्टी का खनन जारी

एक तरफ जहां सरजू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ बैरिया तहसील क्षेत्र के उतरी दियरांचल के डेंजर जोन में सुबह और शाम बदस्तूर मिट्टी का खनन जारी है। दो दो लोडर लगाकर सरयू नदी के छाड़न की मिट्टी कारोबारी उठवा ले जाते हैं। वहीं, जिम्मेदार अधिकारी इन पर शिकंजा कसने से कतराते रहते हैं। बता दे की सरजू नदी के छाड़न के अलावा क्षेत्र में दर्जन भर जगहों पर अवैध खनन का कार्य जारी है। किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर परमिशन लेकर ठेकेदार द्वारा अधिक दाम पर बिक्री करने के लिए किसी दूसरे के खेत से मिट्टी उठाकर बिक्री किया जा रहा है, जिसका एआरटीओ में मिट्टी उठाने वाला यंत्र लोडर, ट्रैक्टर की ट्राली बिना रजिस्ट्रेशन ढुलाई किया जा रहा है। जिसे सरकार को राजस्व का लाखों का चपत लग रहा है। वही क्षेत्र में मिट्टी के धंधेबाज फैले हैं। एक ओर लोडर एवं जेसीबी पर मिट्टी की ढुलाई करने के लिए छह ट्रॉलियां लगाई जाती हैं। साथ ही अधिकांश जगहों पर रात में आठ बजे से सुबह तक खनन का धंधा चलता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *