जी हां स्वास्थ ही धन है , खास कर देश के युवा जो की देश के भविष्य है, इनके स्वास्थ की जिम्मेवारी सिर्फ माता पिता तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि समाज सेवी संस्थाएं और सरकार का भी ये दायित्व है कि इन पर ध्यान दें। जितेंद्र कुमार तांती धनबाद में एक ऐसा ही व्यक्ति है जो समय समय पर तरह तरह के खेल कूद कुश्ती weight लिफ्टिंग बॉक्सिंग पंजा लड़ाई जैसे क्लासिक स्पोर्ट्स आयोजन के माध्यम से युवाओं को न सिर्फ प्रेरित करते हैं बल्कि ऐसे खेल कूद को बढ़ावा देते है जो युवाओं के स्वास्थ से संबंधित है इसी क्रम में आज दिनांक 20दिसंबर दिन बुधवार को धनबाद के शास्त्री नगर स्थित कच्छ गुर्जर समाज धर्मशाला में विनोद बिहारी महतो ओपन चैंपियनशिप प्रतियोगित का आयोजन किया गया जिसमे देश भर से लगभग 350 युवा भाग ले रहे हैं प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से
Posted inJharkhand
धनबाद – Health is wealth जी हां स्वास्थ ही धन है खास कर देश के युवा जो की देश के भविष्य है
