तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण बुरे हालात हैं. शहर के शहर पानी में डूब चुके हैं. अबतक 12 हजार से ज्यादा लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर भेजा जा चुका है. आपको बता दें कि तमिलनाडु का तूत्तुक्कुडि, तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी जिला बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है. इंडियन एयरफोर्स हेलिकोप्टर की मदद से लोगों को सुरक्षित निकाल रही है.
Posted inNational
तमिलनाडु – तमिलनाडु में आसमानी तांडव ने मचाई तबाही हेलीकॉप्टर से जान बचाते दिखे इंडियन एयरफोर्स…
