रानीगंज थाने की पुलिस को सोमवार रात गुप्त सूत्रों से सूचना मिली और 17 वाहन दमकल की ईंटें बरामद की गईं. जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। .इन सभी फायर ब्रिक्स को रानीगंज में बर्न्स स्टैंडर्ड कंपनी से चुराकर मंगलपुर में एक पार्किंग के बगल में जमा कर दिया गया था। पुलिस द्वारा प्रारंभिक धारणा यह है कि इन फायर ब्रीक्स को तस्करी के उद्देश्य से एकत्र किया गया था। .पुलिस ने इस घटना में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। सीटू नेता व रानीगंज के पूर्व विधायक रूणु दत्ता ने चोरी का माल बरामद करने में पुलिस की पहल की सराहना की। .उन्होंने कहा कि वे इस चोरी की बार-बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने दावा किया कि अगर रेल प्रशासन और राज्य प्रशासन ने पहले ही उपाय कर लिए होते तो बर्न्स फैक्ट्री से माल की चोरी को काफी हद तक रोका जा सकता था । यह संसार में रानीगंज के पूर्व विधायक अरुण आ जाता ने पुलिस के इस कदम की सराहना की और कहा कि निसंदेह है यह एक अच्छा कदम है उन्होंने कहा कि पहले भी उनकी पार्टी की तरफ से इस तरह की शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई थी और उन्होंने बताया कि जब यहां बामफ्रंट की सरकार थी तब 1 स्टैंडर्ड कंपनी को पुनर्जीवित करने के लिए तत्कालीन उद्योग मंत्री निरुपम सेन ने काफी कोशिश की थी लेकिन इस कंपनी को पुनर्जीवित नहीं किया जा सका लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार आई है वह सिर्फ लूटने पर लगी हुई है चाहे वह कोयला तस्करी हो या बालू हर चीज में तृणमूल कांग्रेस के नेता लूटने की फिराक में रहते हैं वहीं रेलवे को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वहां पर जो जमीन है वह बर्न स्टैंडर्ड कंपनी की है रेलवे द्वारा अधिग्रहित करने के बाद रेलवे का ध्यान सिर्फ और सिर्फ बेचने पर लगा हुआ है कंपनी के पुनर्जीवन पर उनका कोई ध्यान नहीं है ।……( RANIGANJ Zahid Anwar)
Posted inUncategorized