भारत और रूस के संबंधों में क्या बदलाव आ रहा है, इसे इस तथ्य से समझा जा सकता है कि यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जब दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तरीय सालाना बैठक नहीं होगी। इसकी भरपाई करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले कुछ दिनों के भीतर मास्को जा रहे हैं। वहां, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ वह द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें ऊर्जा व कारोबारी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर ज्यादा फोकस रहेगा। इसके अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच दिसंबर, 2021 में हुई मुलाकात में जिन मुद्दों को लेकर सहमति बनी थी, उन्हें लेकर भी बात होगी।