झारखंड पितामह स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की पुण्य तिथि पर लोयाबाद में जेएमएम के वरीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान ने अपने आवासीय कार्यालय में भावभीनी पुष्पांजलि दी गई। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर जेएमएम कतरास नगर संगठन सचिव अरविंद कुमार चौहान, कतरास नगर उपाध्यक्ष सुनील पासवान, पप्पू सहाय, सत्येंद्र चौहान, गुड्डू अंसारी, गणेश यादव, दीपक श्रीवस्ताव, जुगनू अंसारी, शज्जादा अंसारी, सुभाष चौहान, देव कुमार चौहान, सैकड़ों कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।
Posted inJharkhand
लोयाबाद – झारखंड पितामह स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की पुण्य तिथि पर लोयाबाद में जेएमएम के वरीय …
