आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार (19 दिसंबर) को होनी है। पहली बार नीलामी का आयोजन देश से बाहर होगा। इस खिलाड़ियों पर बोली दुबई में लगेगी। नीलामी से एक दिन पहले बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को 17वें सीजन के विंडो को लेकर जानकारी दी है। बीसीसीआई ने यह भी बताया कि अगले साल आम चुनाव की घोषणा के बाद ही शेड्यूल पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को नीलामी में दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रखा गया है। वह मार्च और अप्रैल महीने में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मई के पहले हफ्ते से ही वह आईपीएल में अपनी टीम से जुड़ पाएंगे। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम 2024 सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके मार्च-अप्रैल में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश की घरेलू सीरीज में खेलने की संभावना है।