स्लग. निर्दलीय प्रत्याशी को दी धमकी फोन पर
दिनांक.28.06.2022
लोकेशन इंदौर
रिपोर्ट. गरिमा मकरनी
एंकर – इंदौर में नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है और प्रत्याशियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जमकर जनसंपर्क किया जा रहा है इसी कड़ी में आजाद नगर थाना क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी को धमकी भरा फोन आया इसके बाद प्रत्याशी ने पूरे मामले की शिकायत आजाद नगर पुलिस को की है और आजाद नगर पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विओ – इंदौर में एक और बीजेपी कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है तो वही इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 53 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फारुख पठान भी उतरे हैं अतः अचानक से फारुख पठान के फोन पर एक धमकी भरा फोन आता है और फोन लगाने वाले व्यक्ति ने इस चुनाव में बैठने की धमकी देने के साथ ही यह भी धमकी दी कि यदि वह इस चुनाव में नहीं बैठते हैं तो उन्हें और उनके लड़के को क्षेत्र में नंगा कर पीटा जाएगा जैसे ही निर्दलीय उम्मीदवार फारुख पठान को धमकी भरा फोन आया उन्होंने पूरे मामले की शिकायत आजाद नगर पुलिस को की है साथ ही आजाद नगर पुलिस से यह मांग भी की है कि क्षेत्र में ही एक व्यक्ति का तकरीबन 25 सालों से एक व्यक्ति का कब्जा है और संभवत उसी के द्वारा इस तरह से धमकी भरा फोन लगाया जा सकता है फिलहाल इस पूरे मामले में फरियादी की ओर से कुछ रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी गई है साथ ही आजाद नगर पुलिस से यह मांग की है कि वह क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं अतः उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए आजाद नगर पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी का आवेदन स्वीकार कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि संबंधित के द्वारा एक आवेदन मिला बे जिसकी जांच कर आगे करवाई की जाएगी।
बाईट – फारुख पठान , निर्दलीय प्रत्याशी, इन्दौर
बाईट -एसके धुर्वे , जांच अधिकारी , थाना आजाद नगर, इन्दौर