उत्तराखंड पर्यटन ने भारत की पहली जायरोकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है। राज्य का दावा है कि भारत में पहली बार इसकी शुरुआत हो रही है । राज्य सरकार का कहना है कि जायरोकॉप्टर के माध्यम से बहुप्रतीक्षित हिमालय दर्शन की शुरुआत जल्द ही की जाएगी। इसका ट्रायल शनिवार को हरिद्वार में शुरू हुआ। इसकी शुरुआत से उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 16 दिसंबर 2023 को बैरागी कैंप, हरिद्वार से पहली जायरोकॉप्टर टेस्टिंग उड़ान के सफल समापन के साथ राज्य के पर्यटन में एक नया अध्याय जुड़ गया ।
Posted inNational Uttarakhand
उत्तराखंड – उत्तराखंड पर्यटन ने शुरू की भारत की पहली जाइलोकॉप्टर सेवा।
