अलीगढ़ के रेलवे रोड पर पंजाब एंड सिंध बैंक व ब्यूटी पैलेस कपड़ा शोरूम में आग लग गई। बैंक में कंप्यूटर, फर्नीचर, नकदी जमा करने की मशीन, अन्य उपकरण, दस्तावेज सहित सभी सामान जल गया। इसी तरह कपड़ा शोरूम व पीछे गोदाम में रखें लाखों के माल सहित पूरा सामान जल गया। आग की शुरुआत पहले माले पर स्थित बैंक में शॉर्ट सर्किट से हुई और नीचे भूतल पर कपड़ा शोरूम तक पहुंच गई । आनन – फानन बन्ना देवी फायर स्टेशन से दो दमकलें मौके पर पहुंच गई। मगर तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। अन्य स्थानों से भी दमकल बुलाई गई । करीब 3 घंटे तक चल प्रयास के बाद दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग का कारण बैंक में शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। बाकी सभी पहलुओं व आग के कारणों पर जांच जारी हैं।
Posted inNational uttarpradesh
अलीगढ़ – रेलवे रोड पर भीषण अग्निकांड, पंजाब एंड सिंध बैंक कपड़ा शोरूम जलकर हुए राख ।
